तुमने मेरी उंगलियाँ पकड़कर चलना सिखाया था पिता
आभारी हूँ, पर रास्ता मैं ही चुनूँगा अपना
तुमने शब्दों का यह विस्मयकारी संसार दिया गुरुवर
आभारी हूँ, पर लिखूँगा अपना ही सच मैं
मैं उदासियों के समय में उम्मीदें गढ़ता हूँ और अकेला नहीं हूँ बिल्कुल
शब्दों के सहारे बना रहा हूँ पुल इस उफनते महासागर में
हजारों-हजार हाथों में, जो एक अनचीन्हा हाथ है, वह मेरा है
हजारों-हजार पैरों में, जो एक धीमा पाँव है, वह मेरा है
थकान को पराजित करती आवाजों में एक आवाज मेरी भी है शामिल
और बेमकसद कभी नहीं होतीं आवाजें ...
निष्पक्ष सिर्फ पत्थर हो सकता है, उसे फेंकने वाला हाथ नहीं
निष्पक्ष कागज हो सकता है, कलम के लिए कहाँ मुमकिन है यह?
मैं हाड़-मांस का जीवित मनुष्य हूँ
इतिहास और भविष्य के इस पुल पर खड़ा नहीं गुजार सकता अपनी उम्र
नियति है मेरी चलना और मैं पूरी ताकत के साथ चलता हूँ भविष्य की ओर।
(अशोक कुमार पाण्डेय की यह खूबसूरत कविता आज दिनांक 25 नवम्बर 2012 के अमर उजाला में प्रकाशित हुई है, साभार। अशोक कुमार पाण्डेय का कविता संग्रह ‘लगभग अनामंत्रित’ प्रकाशित हो चुका है और चर्चा में है)
आज इतवार की सुबह इस कविता के साथ हुई। बहुत अच्छी कविता।
जवाब देंहटाएंविचलित करती है यह कविता। "हज़ारों -हज़ार पैरों में जो एक धीमा पाँव है वह मेरा है" ..
जवाब देंहटाएंमैं पूरी ताक़त से चलता हूँ भविष्य की ओर !
जवाब देंहटाएंहमारी स्मृति और रिश्तों की अक्षुण्णता इस बात को कभी सहज रूप से स्वीकार नहीं करती कि "हजारों-हजार हाथों में, जो एक अनचीन्हा हाथ है, वह मेरा है" लेकिन यह सत्य है. एडम जगाएवस्की के शब्दों में " माफ कीजिए पिताजी
जवाब देंहटाएंमैं आपकी मदद नहीं कर सकता
मेरे पास एक ही याददाश्त है"
शुक्रिया दोस्तों...आप सबके हाथों में से एक होना भीतर तक विशवास से भर देता है
जवाब देंहटाएंकविता की सार्थकता पर सवाल खड़ा करने वाले मित्र एस कविता को पढ़ें और फिर खुद से सवाल पूछे कि कविता क्या ताकत है .
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं